Coronavirus: Delhi Kejriwal Govt का फैसला, डॉक्टरों की रिटायरमेंट 6 महीने बढ़ी | वनइंडिया हिंदी

2021-04-11 103

The second wave of corona in the country is becoming dangerous. Corona case records are being broken in many states including Delhi. The situation seems to be uncontrollable with Corona in Delhi. Due to increasing cases of corona in the country's capital, there is a need for new corona beds along with demand for manpower in hospitals. In order to increase the manpower in all the Kovid Hospitals of Delhi Government, the Government of Delhi has instructed the fourth and fifth year MBBS students, interns and BDS pass doctors to be placed in Kovid duty.


देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों में मैनपॉवर की डिमांड के साथ साथ नए कोरोना बेड्स की जरूरत नजर आ रही है. दिल्ली सरकार के सभी कोविड हॉस्पिटल में मैनपावर को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने चौथे और पांचवे साल के MBBS छात्रों, इंटर्न्स और BDS पास डॉक्टर्स को कोविड ड्यूटी में लगाने के निर्देश दिए गए हैं.


- #Coronavirus #DelhiGovernment #HealthWorkers

Free Traffic Exchange

Videos similaires